69th Live 26 january 2018 republic day pred video,by Life Story,जय भारत, वन्दे मातरम,
खून से खेलेंगे होली,
अगर वतन मुश्किल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है
अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,
इसीलिए मेरा भारत महान है,
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है कि हम भारतीय हैं – जय भारत, वन्दे मातरम,
मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।,
जो देश के लिए शहीद हुए
उनको मेरा सलाम है
अपने खूं से जिस जमीं को सींचा
उन बहादुरों को सलाम है..,
खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों,
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता हैं,
जो अब तक ना खौला, वो खून नहीं पानी है,
जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है,
लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा
मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि,
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा,
मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये
* जय-हिन्द *
Republic Day Celebrations.
69th R-Day Marked With a Grand Parade and ASEAN Leaders as ...
India's Republic Day Parade - 26th January, 2018 - LIVE - YouTube.
69th Republic Day - 26 January, 2018 Live Prade
Live 69th 2018 26 january pred video,by Life Story,जय भारत, वन्दे मातरम,
69th Live 26 january 2018 republic day pred video,by Life Story,जय भारत, वन्दे मातरम,69th Live 26 january 2018 republic day pred video,by Life Story,जय भारत, वन्दे मातरम,
LifeStory: SEO, SEM, blogging, Tip's, Latest, Review
SEO, SEM, blogging, Tip's, Latest, Review, affiliate marketing, social media marketing, how to earn money with blogging, Entertainment, Breaking News, Health Tips, LifeStory, Video, News, Sport, Trailer, WorldNews, Tips, and Tricks, Social Media. All information Provided