Save Girl Child
एक आठ दस साल की मासूम सी गरीब लड़कीं
"एक आठ दस साल की मासूम सी गरीब लड़कीं बुक स्टोर पर चढ़ती है और एक पेंसिल और एक दस रुपए वाली कापी खरीदती है और फिर वही खड़ी होकर कहती है अंकल एक काम कहूँ करोगे ?
जी बेटा बोलो क्या काम है ?
अंकल वह कलर पेंसिल का पैकेट कितने का है, मुझे चाहिए, ड्रॉइंग टीचर बहुत मारती है मगर मेरे पास इतने पैसे नही है, ना ही माता जी के पास है, में आहिस्ता-आहिस्ता करके पैसे दे दूंगी।
शॉप कीपर की आंखे नम है बोलता है बेटा कोई बात नही ये कलर पेंसिल का पैकेट ले जाओ लेकिन आइंदा किसी भी दुकानदार से इस तरह कोई चीज़ मत मांगना, लोग बहुत बुरे है, किसी पर भरोसा मत कीया करो।
जी अंकल बहुत बहुत शुक्रिया में आप के पैसे जल्द दे दूंगी और बच्ची चली जाती है। इधर शॉप कीपर ये सोच रहा होता है के भगवान ना करे अल्लाह ना करे अगर ऐसी बच्चियां किसी वहशी दुकानदार के हत्ते चढ़ गई तो "आसिफा" का हाल हमे याद होगा।
टिचर्सज़ से गुजारिश है अगर बच्चे कोई कापी पेंसिल कलर पेंसिल वगैराह नही ला पाते तो जानने की कोशिश कीजिये के कही उसकी गुरबत उसके आड़े तो नही आ रही। और हो सके तो ऐसे मासूम बच्चों की तालिम के एख़राजात आप टीचर मिल कर उठा लिया करें। यक़ीन जानिए हज़ारों लाखो की तनख्वाह में से चंद सो रुपए किसी की जिंदगी ना सिर्फ बचा सकती है बल्के संवार भी सकती है...! अपनी राय जरुर रखे
LifeStory: SEO, SEM, blogging, Tip's, Latest, Review
SEO, SEM, blogging, Tip's, Latest, Review, affiliate marketing, social media marketing, how to earn money with blogging, Entertainment, Breaking News, Health Tips, LifeStory, Video, News, Sport, Trailer, WorldNews, Tips, and Tricks, Social Media. All information Provided